बरेली। बुधवार की शाम पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त संघर्ष संचालन समिति बरेली शाखा के तत्वाधान में सभी कर्मचारी, शिक्षक संगठनों ने चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च किया। समिति के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाई जा रही मुहिम के क्रम में गांधी जयंती पर सभी ने अपनी संवैधानिक मांग को पूरा करने को कहा। सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को पूरा न करके यूपीएस थोपा जा रहा है। जिसका वह विरोध करते हैं। हरीश कुमार गंगवार ने कहा कि नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों के पैसे के साथ जुआ खेला जा रहा है। हमारे पैसे की कोई गारंटी नही है। ग्रामीण रोजगार सेवक संघ के सेवाराम गंगवार ने कहा कि संविदाकर्मियों को नियमित करने के साथ ही न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये दिया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सभी ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। अनुज कुमार सिंह, गोविन्द कुमार गंगवार, कमलेन्द्र सिंह, सेवाराम गंगवार, रामनाथ कश्यप, राहुल कटिवार, दुर्गा कुमारी आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव