कैंट विधायक ने होली मिलाप मेला का किया उद्घाटन, दी बधाई

बरेली। 43वां होली मिलाप मेला बालजती कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन संजीव अग्रवाल कैंट विधायक ने किया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने मेले में उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। गुब्बारों को उड़ाकर महापौर उमेश गौतम ने मेले का आगाज किया। मेले मे राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, हनुमान जी आदि की बड़े धूमधाम से झांकियां निकाली गई। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य डॉ सुषमा गौडियाल ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी। संचालन आशीष सक्सेना ने किया। सभी को मेला कमेटी द्वारा राम जी की तस्वीर देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मेले मे मुख्य रूप से मेले के संरक्षक दिनेश गुप्ता एवं राज बहादुर सक्सेना , मेला के अध्यक्ष छंगामल मौर्य, महामंत्री पार्षद अजय रत्नाकर, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, पार्षद पूनम राठौर पत्नी चंदपाल राठौर, पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, महानगर उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, राजकिशोर कश्यप, पार्षद राजेश पटेल, राममूर्ति मौर्य, होरी लाल प्रजापति, विनोद यजुर्वेदी, चंद्रपाल मौर्य, सोनू कश्यप, सुरेश राठौर, राजकुमार मौर्य, राजकुमार प्रजापति, मनीष गुप्ता, रामबहादुर मौर्य, तोताराम गुप्ता, पंकज सैनी, डॉ नवल किशोर, विश्वास मौर्य, ओमपाल प्रजापति, जगदीश प्रसाद, पवन आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *