उत्तराखंड-चोबट्टाखाल के विधायक व केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीरोंखाल के यूजर्स भवन मे में कोरोना बीमारी को लेकर बीरोंखाल के अंतर्गत प्रशासन की तैयारी का जायजा लिया । बैठक मे प्रशासन द्वारा की जा तैयारियों की जानकारी ली ओर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जनता को कोई समस्या नही होनी चाहिए वहीं जिलाधिकारी पोडी को फोन पर निर्देशित कि बीरोंखाल के लिए 500 क्विंटल गेहूं की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जाए वहीं उप जिलाधिकारी रविन्द्र विष्ट व सब इंस्पेक्टर मनोज गैरोला को निर्देशित किया कि लाकडाउन का सख्ती से पालन करे तथा बीरोंखाल के अंतर्गत रह रहै 600 नेपाली व अन्य राज्य के मजदूरो के लिए राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए व कहा कि कोई भी मजदूर भूखा न रहे साथ ही बीरोंखाल के सभी गांवों मे सफाई कराने के निर्देश दिए प्रशासन को दिए। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल का निरीक्षण भी किया व कहा कि कोई भी समस्या होतो मुझे अवगत कराएं। व जनता से भी आहवाहन किया कि वे भी लोकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराने मे सहयोग करे। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी, मंडल अध्यक्ष यशपाल गोरला शामिल थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट