केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर आर ए एफ ने मनाया स्थापना दिवस

फाफामऊ। गुरूवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर 101 आर०ए०एफ० के प्रागण में स्थापना दिवस मनाया गया।

उक्त अवसर पर वाहिनी के कमांडेण्ट मनोज कुमार गौतम ने परम्परागत रूप से गार्ड के समक्ष क्वार्टर गार्ड में सलामी ली व शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। गौरतलब है कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सबसे पुरानी और प्रमुख अर्द्धसैनिक बलों में से एक है। यह अपने कर्तव्यों को प्रभावशाली एवं दक्षता पूर्ण तरीके से विधि व्यवस्था, लोक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा को कायम रखने में सक्षम है।

उक्त अवसर पर सभी जवानों एवं परिवारजनों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा वाहिनी स्तर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, पेन्टिंग प्रतियोगिता एवं बालीवाल मैच व बड़ा खाना का आयोजन किया गया। अंत में कमाण्डेन्ट ने सभी अधिकारियों व जवानों को अपनी डयूटी के प्रति ईमानदारी व सजग रहने हेतु प्रेरित किया व आर०ए०एफ के सभी कार्मिकों व उनके परिवार जनों को सी०आर०पी०एफ० दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए दी।

इस अवसर पर पुर्नवसु तिवारी ( द्वि०क० अधि०) विनोद कुमार (उप कमा०). बृजेश कुमारदुबे (उप कमा०), नीरज यादव(उप कमा०) अरुण मिश्रा (उप कमा०), अन्य अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण व जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *