पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद देहरादून के आई एस बी टी में स्थिति केनरा बैंक के एटीएम में प्रदीप कुमार रकम निकालने गये ताे वहां पर पाँच सौ रुपये के नोट लाल रंग के निकले जिस पर प्रदीप ने केनरा बैंक के मैनेजर से बात की परंतु बैंक मैनेजर ने प्रदीप से अभद्रता की ।ऐसा प्रदीप ने बताया।
अब सबाल यह है कि जहां केंद्र सरकार द्वारा नये नोटाें का संचालन किया गया है। यदि कोई गरीब तबके का आदमी मेहनत मजदूरी कर दिन भर काम करने के बाद शाम को रंग से पुते हुये नोट निकलें जाे कि बाजार में न चले ताे उस पर क्या बीतेगी।इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है ऊपर से जब वह बैंक में नोट बदलने जाये आैर बैंक नोट बदलने के लिए मना कर दे और अभद्रता करे।
अब समस्या का समाधान कैसे हो ।
-इंद्रजीत सिंह असवाल,उत्तराखंड