खतौली (मुजफ्फरनगर)। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने सुरों का जादू बिखेरने के बल पर इंडियन आइडल के दूसरे राउंड में जगह बनाने वाली फरमानी नाज के बीमार बेटे का उपचार कराने की जिम्मेदारी ली। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने फरमानी नाज को इसकी पूरी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी फरमानी नाज व उनके भाई फरमान नाज के गाना गाते हुए वीडियो कुछ समय से सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं। दोनों भाई-बहन ने हाल ही में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल में शिरकत की थी, जहां शानदार गायिकी के बाद उन्हें दूसरे राउंड में जगह मिल गई है। इंडियन आइडल के दूसरे राउंड में पहुंचने के साथ ही दोनों भाई-बहनों को क्षेत्र में जबरदस्त सराहना मिल रही है। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान गांव मोहम्मदपुर माफी पहुंचकर फरमानी नाज व उसके भाई फरमान से मिले। डॉ बालियान ने फरमानी नाज को बुकें भेंट कर इंडियन आइडल के जरिये देशभर में जनपद का नाम रोशन करने पर उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने फरमानी नाज के डेढ़ साल के बीमार बच्चे के स्वास्थ्य व उसके उपचार की जानकारी ली। संजीव बालियान ने परिवार के लोगों के आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चे का उपचार कराने की जिम्मेदारी हमारी है। डॉ बालियान ने बीमार बच्चे के उपचार की एम्स में पूरी व्यवस्था कराने का भी आश्वासन देते हुए अपने पीए को इस संबंध में निर्देश भी दिए।
बीमार बच्चे के उपचार के लिए गायिकी बना सहारा
खतौली (मुजफ्फरनगर)। गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी फरमानी नाज का निकाह मेरठ के छोटा हसनपुर निवासी इमरान से हुआ था। ससुराल में हुए विवादों के बाद काफी समय से वह अपने डेढ़ साल के बीमार बच्चे मोहम्मद अर्श के साथ मायके में ही रह रही है। फरमानी कहती है कि अपने बीमार बच्चे के उपचार के लिए ही उसने गायिकी का सहारा लिया और रोजमर्रा के काम करते हुए गाना गाकर उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगी। इस काम में फरमानी के भाई फरमान नाज ने भी बहन का साथ दिया और वह भी गाना गाते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगा। दोनों भाई-बहन इससे मिले धन से बीमार बच्चे का उपचार कराने लगे। सोशल मीडिया पर डाले गए इन वीडियो क्लिप से दोनों भाई-बहन को काफी चर्चाएं मिलीं, जिसके बाद अब इंडियन आइडल के दूसरे राउंड में जगह बनाकर उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मासूम अर्श का होना है ऑपरेशन
खतौली। गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी फरमानी नाज का बेटा अर्श जन्म के बाद से ही बीमार है। फरमानी के अनुसार बेटे के हलक में छेद है, जिसके चलते वह जन्म से ही केवल दूध और दवाओं पर निर्भर है। बीमार अर्श का उपचार फिलहाल मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिसका एकमात्र उपचार ऑपरेशन बताया जा रहा है।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी