वाराणसी – कैण्ट थानान्तर्गत अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र मे जिला अस्पताल पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के समीप बने कूड़ा घऱ के पास मंगलवार की देर रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला शव कों देखते लोग तत्काल ही अर्दली बाजार चौकी प्रभारी कों फ़ोन पर शव मिलने की सूचना दिया सुचना मिलते ही अर्दली बाजार चौकी प्रभारी मौके पर पहुँच कर उस अज्ञात शव कों अपने कब्जे मे लिया औऱ शव कों पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय मे बने शव घऱ मे रखवाया हैं । अज्ञात शव की उम्र लगभग 27 साल बताया जा रहा हैं अर्दली बाजार चौंकी प्रभारी अज्ञात शव की शिनाख्त कराने मे जुटे हैं ॥
रिपोर्टर-:अनिल गुप्ता वाराणसी