कुशल नेतृत्व एवं पराक्रम की पराकाष्ठा थे नेताजी :डॉ रवि प्रकाश शर्मा

डिबाई,(बुलंदशहर): चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में उल्लासपूर्वक मनाई गई। प्रधानाचार्य ,शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि देकर नमन किया । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कुशल नेतृत्व एवं साहस की पराकाष्ठा थे।’ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ; जैसे नारों से युवाओं में जोश भरकर आजाद हिंद फौज का निर्माण किया और राष्ट्रवाद की ज्योति जलाई । शिक्षक प्रभात शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर रोचक व्याख्यान दिया । कार्यक्रम में सभी शिक्षक कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे प्रधानाचार्य ने बताया कि कल यूपी दिवस के अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में प्रश्नोत्तरी ,नारा लेखन पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और व्यापक रैली निकालकर क्षेत्रीय नागरिकों को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। रैली हेतु स्काउट प्रभारी संतोष कुमार पांडेय और पीटीआई डॉ रवि प्रकाश दुबे ने विद्यार्थियों की बैंड बाजे के साथ अभ्यास कराया। अंत में प्रधानाचार्य ने मतदान हेतु सभी को शपथ कराई और परिवार एवं संबंधियों को जागरूक कर वोट देने हेतु संकल्प कराया।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *