बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई भगवान भरोसे ही है। अभी तक न ही यूनिवर्सिटी ने लेक्चर अपलोड किए हैं। न ही प्रोफेसरों की तैयारी पूरी हो पाई है जबकि 4 अगस्त से यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होनी थी लेकिन अभी आधी अधूरी तैयारी होने के कारण प्रोफेसरों ने भी ऑनलाइन पढ़ाई कराने से इंकार कर दिया। प्रोफेसरों को अपने विषय से संबंधित एक एक वीडियो का लेक्चर बनाकर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही छात्रों को भी व्हाट्सएप पर भेजनी था। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बिना फोन नंबर के विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन कैसे पढ़ाएंगे। ऑनलाइन कैसे पढ़ाना है इसके लिए यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। यूनिवर्सिटी के कई छात्र-छात्राओं के पास तो स्मार्टफोन तक नहीं है। ऐसे में यह कैसे ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे। कई छात्रों ने तो अपने क्लास के शिक्षकों के से फोन उधार मांगा है क्योंकि अधिकतर पर स्मार्टफोन नहीं है। रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए छात्रों और शिक्षकों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप बनाना था। सभी छात्रों ऑनलाइन पढ़ाई कराना था लेकिन अभी तक प्रोफेसरों ने व्हाट्सएप पर ग्रुप ही नहीं बनाया है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के पास तो अपने ही छात्र-छात्राओं के फोन नंबर तक नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बिना फोन नंबर के छात्रों को ऑनलाइन कैसे पढ़ाएंगे कई छात्र तो ऐसे हैं जिनके फोन नंबर बंद जा रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव