कुतुबखाना पुल का निरीक्षण करने पहुंचे जितिन प्रसाद, बोले- लाइफ लाइन साबित होगा फ्लाईओवर

बरेली। सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कुतुबखाना फ्लाईओवर का जायजा लिया। मेयर उमेश गौतम और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के साथ ओवरब्रिज की गुणवत्ता को परखा। जहां जल्दबाजी के चक्कर मेन तो गड्ढे भरे हए है और न ही गुणवत्ता का ख्याल रखा गया। इसके अलावा सड़क निर्माण में कोलतार की मोटी परत न डालकर पतली परत से ही काम चलाया गया है। जिसको लेकर लोक निर्माण मंत्री ने नाराजगी जताई है। जितिन प्रसाद ने कहा की कुतुबखाना फ्लाईओवर बरेली की लाइफ लाइन साबित होगा। कुतुबखाना फ्लाईओवर बनने के बाद बरेली के दो हिस्से आपस मे जुड़ जाएंगे। जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके बाद ओवरब्रिज की गुणवत्ता परखने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अफसरों से बाइक चलवाकर देखा कि ज्वाइंटों पर कितने झटके लगे। इस दौरान उन्होंने खामियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं मीडिया के बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मार्च के पहले सप्ताह मे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी। कहा कि मुख्यमंत्री कुतुबखाना फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। बरेली के लोगों के लिए कुतुबखाना फ्लाईओवर को बड़ी सौगात बताया। ब्रिज का नाम महादेव फ्लाईओवर रखने पर खुशी जाहिर की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *