बरेली। शहर के कुतुबखाना पुल निर्माण के विरोध मे रविवार को व्यापारी लामबंद हो गए है। इसे लेकर कुतुबखाने के व्यापारी सड़क पर उतर आए है। बरेली शहर के कोतवाली रोड से लेकर कोहड़ापीर चौराहे तक व्यापारियों ने दुकानें बंद की। बंद दुकानों के बाहर व्यापारी जमकर प्रदर्शन कर रहे है। पुल निर्माण का विरोध कर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद कराया। व्यापारियों का कहना है पुल का निर्माण हुआ तो हजारों दुकानदारों का कारोबार ठप हो जाएगा। दुकानदारों से जुड़े हजारों कर्मचारियों की नौकरी संकट में आ जाएगी। शहर का प्रमुख बाजार कुतुबखाना है। इस पर पुल निर्माण की जरूरत नहीं है। व्यापारियों ने कहा कि आंदोलन को तेज किया जाएगा और अपनी बात को रखने के लिए जनप्रतिनिधियों से मिला जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि महापौर ने कुछ दिन पहले व्यापारियों को विश्वास में लेकर काम शुरू कराने की बात कही थी, लेकिन काम शुरू हो गया और अब तक व्यापारियों का समर्थन हासिल नही कर सके। पुल के पाइल टेस्ट से पहले व्यापारियों के विरोध को देखते हुए बाजार में भारी संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया है। व्यापारियों के बाजार बंद करके पुल के विरोध में उतरने की सूचना पर रविवार दोपहर करीब एक बजे सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता उन्हे मनाने पहुंचे। कुतुबखाना रोड पर लगभग तीन किलोमीटर तक भारी तादात में व्यापारी सड़क पर थे। इस दौरान इस रूट से गुजरने वाले राहगीरों को जाम का झाम झेलना पड़ा। वे घंटों जाम में फंसे रहे।।
बरेली से कपिल यादव