बरेली। देहरादून से कोलकाता जा रही बुजुर्ग महिला यात्री 63 वर्षीय रेनू दास की कुंभ एक्सप्रेस के टॉयलेट मे गिरकर मौत हो गई। उनकी बहन रूमा राय ने रेलवे कंट्रोल को मैसेज दिया। जंक्शन पर कैरिज एवं वैगन की टीम ने टॉयलेट के गेट को किसी तरह से खोला। रेनू दास को निकाला गया। उनकी मौत हो चुकी थी। जंक्शन पर मेडिकल टीम ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ के अनुसार गुरुवार की सुबह 4:30 बजे कंट्रोल मैसेज मिला। देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस (12328) में एक महिला यात्री टॉयलेट कोच के अंदर बंद है। काफी देर से महिला बाहर नही आई है। धीरे-धीरे एक घंटा बीत गया। अंदर से कोई आवाज भी नही आ रही। महिला की बहन रूमा राय ने टीटीई को जानकारी दी। काफी देर तक टॉयलेट का गेट खोलने का प्रयास हुआ। बरेली जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंची। यहां कैरिज एवं वैगन की टीम को बुलाया। टॉयलेट गेट का लॉक खोला। रेनू दास टॉयलेट मे गिरी हुई थी। उनकी सांसें थम चुकी थी। मेडिकल टीम को बुलाया गया। डॉक्टर ने रेनू दास को मृत घोषित कर दिया। मृतक रेनू दास कोलकत्ता मे वीएल शाह रोड (नई अलीपोरे) पश्चिमी बंगाल मे रहती थी। रेलवे मेडिकल टीम ने मृत्यु प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद परिवार के लोग एंबुलेंस से शव ले गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता सिंह का कहना है कि कोलकाता की महिला यात्री रेनू दास का शव टॉयलेट में मिला। उनकी बहन रूमा राय साथ में सफर कर रही थी। रेनू दास बीमार चल रही थी। संभवता बीमार के कारण मौत हुई। परिवार वाले शव लेकर चले गए।।
बरेली से कपिल यादव