वाराणसी/जंसा-सेवापुरी विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहली विनायक के 10 छात्रों ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होकर इसे सिद्ध कर दिया कि सफलता भौतिक संसाधनों का मोहताज नहीं है।शुक्रवार को उज्ज्वला दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय देहली विनायक के प्रांगण में काशी गैस एजेंसी मनियारीपुर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केवल विद्यालय के भौतिक संसाधन,वहाँ के शिक्षकों की संख्या नहीं अपितु वहाँ के छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के आधार पर किसी भी विद्यालय को अच्छे विद्यालय की श्रेणी में रखा जा सकता है।यदि शिक्षक शिक्षण की नवीन तकनीक एवं विधाओं का प्रयोग करे तो कम संसाधन वाले विद्यालयों के छात्र भी सफल हो सकते हैं।यही सफल छात्र विद्यालय के श्रेष्ठ होने का मानक होते हैं।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए भविष्य में इसी लगन से शिक्षण कार्य करने तथा और अधिक छात्रों के विभिन्न क्षेत्रों में सफल होने के लिए शुभकामनाएँ दिया। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन की सौगात देते हुए उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। छात्रों और गैस लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने जीवन में स्वच्छता की आदत विकसित करने,पर्यावरण की रक्षा करने तथा वृक्षारोपण करने पर विशेष बल दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकार मिश्र एवं सभी शिक्षकों सहित संकुल प्रभारी प्रदीप शुक्ल,उमाशंकर सिंह,सत्येन्द्र त्रिपाठी तथा अनेक क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
संवाददाता -एस के श्रीवास्तव विकास
किसी भी विद्यालय की कसौटी है छात्रों की सफलता:बीके श्रीवास्तव
