किसान यूनियन के अध्यक्ष को आवारा गोवंश ने किया घायल, बोले- आवारा पशुओं को पकड़वाए सरकार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव मनकरी मे फसल को बचाने के लिए खेत से आवारा पशु को भगाना किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। आवारा गाय ने किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर कुमार बालियान पर हमला कर दिया। जिससे अध्यक्ष घायल हो गए। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने किसी तरह से बचाया। घायल बालियान को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। सुधीर कुमार बालियान ने कहा कि सरकार कहती है अपराधी खत्म कर दिए उन अपराधियों से हाथ पैर जोड़कर अपनी जान बचा लेते थे लेकिन इन आवारा पशुओं से कैसे जान बचाये। आवारा पशुओं के हमले का क्षेत्र मे पहला मामला नही है। इससे पहले भी आवारा पशुओं के हमले की घटनाएं हो चुकी है। उधर स्थानीय प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ने नाकाम साबित हो रहा है अगर इन छुट्टा पशुओं की समस्या का कोई स्थाई समाधान नही किया गया तो किसानों के लिए अपनी फसलों व पशुधन को बचा पाना संभव नहीं होगा। सरकार से मांग है कि इन आवारा पशुओं को पकड़वाए। जिससे इंसान व फसल सुरक्षित रह सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *