सीतापुर- तीन अक्टूबर 2021 किसान आंदोलन तिकोनिया कांड लखीमपुर खीरी में सत्ता पक्ष से केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र द्वारा अपने साथियों के साथ चार किसान भाइयों व एक पत्रकार भाई की गाड़ियों से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गई थी!आज सीतापुर विकास भवन के सामने धरना स्थल पर किसान मंच द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया!उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि हम किसानों मे आपसी एकजुटता की कमी के कारण आए दिन इस तरह के जघन्य कृत्यों से जूझना पड़ता है और हर मुद्दे पर किसानों का सिर्फ शोषण किया जाता है!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि देश में सत्तर प्रतिशत किसानों के प्रति भाजपा द्वारा की जा रही अनदेखी और शोषण के प्रति हम सभी को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी! जिला संयोजक नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि भाजपा द्वारा किसानों के प्रति उदासीनता इस बात का प्रमाण है कि सत्ता मद में चूर होकर अब मानवता का तिरस्कार किया जा रहा है!वरना इस तरह के जघन्य अपराध में आरोपी के पिता केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं होते?मंडल संयोजक जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इन कुकृत्यों का परिणाम भुगतना होगा!लोकतंत्र के प्रति हम सभी की निष्ठा अनुसार बदलाव समय की सबसे बड़ी जरूरत है!श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित पदाधिकारियों में हाशमी,नफीस अहमद,दिव्य सिंह, मुनेश्वर सिंह,उत्तम मौर्य धर्मेन्द्र कुमार, विक्की,शुभम व उदय राज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी