बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा स्थित कृषि विभाग के कार्यालय विकास खंड परिसर मे कृषि सूचना तन्त्र योजना के अन्तर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, बीडीओ आनंद विजय यादव ने किसानों को बीज की मिनी किट वितरण की। गोष्ठी में आये केवीके वैज्ञानिकों ने किसानों को धान की खेती के बारे में विस्तार से बताया तथा मृदा संरक्षण व उसकी उर्वरता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, बीडीओ आनंद विजय यादव, केवीके के वैज्ञानिक सत्यवीर गंगवार, सहायक विकास अधिकारी कृषि सुधीश गंगवार, वीटीएम हेमेन्द्र यादव एवं समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के 200 किसान शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव