किसान का पुत्र बना दारोगा ,परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष

बिहार /मझौलिया – अगर इंसान सफलता के लिए संकल्पित हो जाए और सच्चे दिल से परिश्रम करें तो सफलता मिलने में देर नहीं लगेगी। इसी कहावत को सत्य साबित किया है मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित जौकटिया पंचायत के भटवलिया वार्ड नम्बर 14 निवासी पूर्व सरपंच जुमराती अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी ने ।बताते चले कि नसीम अंसारी ने बी. पी. एस. एस. सी की परीक्षा में चयनित होकर सब इंस्पेक्टर का रैंक हासिल किया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि मैं पले बढ़े
नसीम आमतौर पर क्रिकेट का खिलाड़ी था । जब लेकिन जब उसके दादाजी हुसैन अंसारी जो कोईलहरी पश्चिम बंगाल में काम करते थे नसीम को बुलाकर वही शिक्षा दीक्षा दिलाने लगे जिससे उसके अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति जग गई। उसकी सफलता में उसके नाना का भी योगदान है। वर्ष 2013 में नसीम खाड़ी देश कतर में काम करने गया लेकिन 1 वर्ष बाद वापस घर लौट कर पुनः पढ़ाई प्रारंभ कर दी। जिसमें उसके माता-पिता सहित भाई का पूर्ण सहयोग रहा। बेतिया स्थित कॉम्पिटेटिव जॉन के हर देव सर एवं हज भवन पटना के राशिद अंसारी सर के दिशा निर्देश में नसीम अंसारी ने कंपटीशन की तैयारी पूरी लगन के साथ की। जिसका परिणाम यह निकला कि सफलता उसके कदम को चूमी और उसका चयन दारोगा पद पर हो गया है।
नसीम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता दादा दादी नाना नानी गुरुजनों सहित इष्ट मित्र को दिया है। उसकी सफलता पर खुश होकर उसके मित्र डॉक्टर सज्जाद ने नसीम को मेधावी छात्र बताते हुए बधाई दिया है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। चयनित नसीम ने युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें।
कंसेप्ट क्लियर रखें।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के रूप में करें।
अफवाहों से बचते हुए भटकाव वाली चीजों से दूर रहें। नसीम की इस सफलता से परिजनों में हर्ष व्याप्त है।
मुखिया पूनम देवी, समाजसेवी शंभू प्रसाद, वार्ड सदस्य विजय शर्मा, केशव कुमार, जिला परिषद प्रत्याशी दिलीप कुमार ओझा उर्फ तांत्रिक बाबा, अरविंद कुमार सिंह, सरोज देवी, हेमंत कुमार शर्मा , मोतीलाल साह, राजेंद्र प्रसाद, नेयाज आलम, मोहम्मद अलाउद्दीन, अधिवक्ता सईदुर रहमान, मुन्ना खान आदि ने चयनित नसीम अंसारी को बधाई दिया है और कहा है कि नसीम ने जौकटिया सहित पूरे पश्चिम चंपारण जिले का नाम रोशन किया है।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *