वैशाली- सहदेई और देसरी प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन पर किसानों की आय दूगनी करने को ले किसान कल्याण कर्मशाला का आयोजन किया गया।ससदेई में कर्मशाला का उदघाटन जिला पार्षद दिव्यांग जसवीर कुमार सिंह, लोजपा नेता चंदन कुमार यादव, समिति सदस्य रामकुमार, शिवजी साह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कर्मशाला का संचालन प्रखंड कृषि पदाघिकारी नागेन्द्र राम ने कार्यशाला में उपस्थित किसानों को उनकी आय बढ़ाने को लेकर कृषि कार्य के अलावा मुर्गीपालन, पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन पर चर्चा किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित क्षेत्र के किसानों ने अपनी-अपनी समस्या रखी। जिला पार्षद ने किसानों को केसीसी, डीजल अनुदान की राशि और स समय खाद बीज अनुदान पर उपलब्ध कराने को लेकर पदाधिकारियों से आग्रह किया। मौके पर सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार के अलावा क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद थे।
-रत्नेश कुमार ,वैशाली/ बिहार
किसान कल्याण कर्मशाला का किसान भवन में हुआ आयोजन
