बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। किसानों के अधिकारों को लेकर लंबी लड़ाई के लिए अब किसान एकता संघ ने ठोस योजना बनाई है। रविवार को संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ रवि नागर ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी सुंदर राजपूत को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया है और इसके साथ ही मीरगंज तहसील का प्रभारी भी बनाया है। जिनके मनोनयन पर संगठन के पदाधिकारियों ने वैदिक परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर स्वागत किया। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। नवागत जिला सचिव सुंदर राजपूत ने बताया कि किसानों के हित की हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी तथा समय-समय पर प्रदेश व राष्ट्रीय इकाई की ओर से जारी निर्देश का पालन होगा। किसानों को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश मे जहां भी हमारी जरूरत होगी। हम किसानों के साथ खडे रहेंगे। इस अवसर पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव