*सरकार टोल नाके के नाम पर जनता से जजिया कर बसूली बन्द करे- किसान संघर्ष समिति
मध्यप्रदेश/जबलपुर- नुनसर में निर्माणाधीन टोल नाका के खिलाफ किसान संघर्ष समिति पाटन के बैनर तले लामबन्द हुए क्षेत्र के किसानों, आमजनों व स्थानीय व्यापारियों ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्र के किसानों ने सरकार के नुमाईंदो व मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बताया कि जबलपुर जिले में एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत मटर को चुना है। जिसकी तीन बड़ी मटर मण्डी सहपुरा, पाटन व जबलपुर है। जहां किसान पाँच से छह माह तक लगातार मण्डी में अपनी उपज बेचने जाता है। शहपुरा से पाटन जबलपुर मार्ग पर टोल नाका निर्माण से किसानों, आम नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। किसान नेता उदयभान सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन नुनसर टोल निर्माण को निरस्त करने के प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखे। साथ ही दस दिन में निर्णय लें अन्यथा पाटन क्षेत्र के हजारों किसान टोल नाके के विरोध में सड़कों पर आयेंगे। किसान नेता दुर्गेश पटेल ने भी सरकार को चेताया कि सरकार किसानों की जन भावनाओं का सम्मान करना सीखे। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने किसानों से कहा कि किसान मौर्चा किसानों की मांगो के साथ मजबूती से खड़ा है। टोल नाके के निर्माण के विषय को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है। वह भी किसानों के साथ हैं। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी व प्रदेश प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने भी किसानों की मांगो के साथ होने व आंदोलन को किसान संघ के समर्थन की घोषणा की। नुनसर के किसान गोविंद पटेल ने भी टोल नाका के निर्माण को तत्काल निरस्त करने जिला प्रसाशन से मांग की।
जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित एसडीएम शाहिद खान, तहसीलदार सुरभि जैन ने किसानों से धरना स्थल विचार विमर्श किया। सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में एसडीएम शाहिद खान 10 दिनों तक टोल निर्माण बन्द करने की घोषणा की। साथ ही श्री खान ने किसानों से उनकी मांगो को लेकर राज्य सरकार को टोल निरस्त करने के लिये प्रस्ताव भेजने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान नेताओं व स्थानीय किसानों ने भी धरना प्रदर्शन कर अपनी बात कही। इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति के उदयभान सिंह, गोविंद पटेल, किसान संघ से राघवेन्द्र सिंह पटेल, आनन्द मोहन पलहा, दुर्गेश पटेल, सुनील दुबे, प्रदीप पटेल, ठा सत्रुघन सिंह, विजय पलहा, सुरेन्द्र भुर्रक, अर्जुन पटेल, मोहन तिवारी, सुनील पटेल, सोनू दुबे, भानू पटेल, वाल्केश पटेल, तेजस्व पटेल, शिवराम पटेल, विनय पटेल, मुकुल पचौरी, सुधीर पटेल, रामदास पटेल, संजय पटेल, दीपक चौरसिया, सतेन्द तिवारी, केशव पटेल, दिनेश पटेल, योगेश पटेल, प्रवेश पटेल, जुगल किशोर पटेल, विमल जैन, धर्मेन्द्र जैन, विपिन पटेल, सचिन पटेल, रोशन पटेल, सनी पटेल, सन्तोष पटेल सहित सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे।
सैकड़ो की तादाद में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए किसान।
नुनसर टोल नाके के विरोध में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित हुए धरना प्रदर्शन में पाटन तहसील के 50 से अधिक गाँवों के सैकड़ो किसान व आम नागरिक अपने ट्रैक्टर व ट्राली के साथ आंदोलन में सम्मिलित हुए। जिसमें क्षेत्र के सभी समाज व वर्ग के लोग शामिल हुए।
बरसात में भी डटे रहे किसान।
टोल नाके के विरोध में आयोजित धरने के दौरान एक समय स्थिति ऐसी निर्मित हुई कि तेज वारिश होने लगी। लेकिन किसान धरना स्थल नहीं हटे। और कुछ किसान सड़क पर ही नीचे बैठ गये। बरसात जारी रहते ही किसानों ने प्रशासन के अधिकारियों से बात की।
वाहनों की कतार लगी
धरना प्रदर्शन के चलते 30 मिनट में सड़क के दोनों और लगभग दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई धरना की सूचना पाकर एमपीआरडीसी के अधिकारी और नायब तहसीलदार सुरभि जैन भी मौके पर पहुंची
भारी पुलिस बल रहा मौजूद।
किसान आन्दोलन के लेकर प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की थी। नुनसर पुलिस चौकी के साथ साथ पाटन थाने के बल को भी लगाया गया। साथ ही एसडीओपी पाटन पूरे समय धरना स्थल पर मौजूद रहकर वरिष्ठ अधिकारियों को पल पल की जानकारी देते रहे।
– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर