फरीदपुर, बरेली। शुक्रवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की मासिक किसान पंचायत ब्लॉक परिसर फरीदपुर मे हुई। किसानों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन नायब तहसीलदार फरीदपुर को दिया। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव ने फरीदपुर टोल प्लाजा का मुद्दा उठाते हुए इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। प्रदेश संगठन मंत्री सुनील कुमार सिंह ने खल्लपुर रामगंगा पुल को जल्द चालू कराने की मांग की। संगठन के मंडल महासचिव कल्याण शर्मा ने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण कराने की मांग की। जिला सचिव बरेली हरिशरण ने लाइन पार कस्बा फरीदपुर स्थित घरों से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन को हटाने की मांग की। पंचायत में यूनियन के जिला महासचिव डॉ.पुष्पेंद्र कुमार, बलराम सिंह, संत प्रसाद, ब्लॉक उपाध्यक्ष मिंटू यादव, राम रहीस, सोनू यादव, हरवीर, पुरषोत्तम, विकास यादव आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव