किसानों की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को अधिकारियों ने समझाकर रोका, प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर मे शुक्रवार को किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाले। इस कड़ी मे फतेहगंज पश्चिमी मे भी भाकियू से जुड़े किसान ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालने को हाईवे किनारे जमा हुए। अधिकारियों ने समझाकर किसानों को ट्रैक्टर तिरंगा रैली न निकालने को मना लिया। किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसानों ने एक सप्ताह मे समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। भाकियू ने शुक्रवार को हाईवे के उन्नासी चौराहा से टोल प्लाजा तक ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकालने का ऐलान किया था। शुक्रवार की दोपहर मे भाकियू से जुड़े किसान रैली मे भाग लेने को ट्रैक्टर लेकर फतेहगंज पश्चिमी मे उन्नासी चौराहा पर एकत्र हुए। सूचना पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ, एसओ धनंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि हाईवे की एक लेन पर कांवड़िया निकल रहे हैं। दूसरी लेन पर दोनों ओर का वाहन निकल रहे है। मार्च निकालने से लोगों को परेशानी होगी। अधिकारियों ने किसानों को रैली न निकालने को मना लिया। तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने एसडीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष ने एसडीएम को बताया मनकरी गांव में तालाब में प्रतिबंधित प्रजाति की मछलियों का पालन हो रहा है। मछली पालने वाला तालाब में मांस के अवशेष डाल रहा है। जिससे तालाब से दुर्गंध निकलती है। मनकरी से मोहम्मदगंज जाने वाले रास्ते पर गहरे गड्ढे होने से रास्ते पर निकलना दूभर हो गया है। एसडीएम से बगरऊ गांव मे तालाब पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए। किसानों ने एक सप्ताह मे कार्रवाई न होने पर संबंधित विभाग के आफिस पर प्रदर्शन कर धरना देने का ऐलान किया। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव चौधरी हरवीर सिंह, संगीता गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, हरपाल सिंह, झंडु सिंह, विजेंद्र सिंह चौहान, अब्दुल वाहिद, विशाल पाल, पुष्पेंद्र एडवोकेट, जितेंद्र श्रीवास्तव, पूरनलाल मौर्य, मदन लाल गंगवार, डॉली गुप्ता, जमुना प्रसाद, जगदीश प्रसाद, मानसिंह, रामकिशोर, रूप किशोर, शांति देवी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *