बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। किशोरी को उसका प्रेमी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने आरोपी अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता का कहना है कि उनकी पुत्री राजकीय इन्टर कालेज अग्रास से इंटर तथा बीएससी उत्कर्ष कालेज से कर बीएसएफ कैंप के पास एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। 28 अक्टूबर को थाना क्षेत्र का कोई अज्ञात लड़का बहला फुसला कर शादी करने को भगाकर ले गया है। काफी खोजबीन के बाद ही पता नही चल सका है। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव