बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र का एक युवक ने अपनी पत्नी को किराएदार के हवाले कर उसके साथ संबंध करने का दबाव बनाया क्योंकि आरोपी शौहर ने अपने किराएदार से उधार पैसे ले रखे थे। जिसको चुकाने के बदले पत्नी का ही सौदा कर दिया। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। महिला ये भी आरोप लगाया कि लगातार चार बेटियों को जन्म देने और दहेज का ताना उसके साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी। फिलहाल महिला ने थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि एक नवंबर को शौहर ने सारी हदें पार कर दी। वह अपने किराएदार के साथ बैठकर शराब पी रहा था। थोड़ी देर के बाद शौहर बाहर चला गया, इस दौरान किराएदार ने उसे गंदी नीयत से दबोच लिया। महिला ने इसका जोरदार विरोध किया। महिला के मुताबिक हाल ही में उसने बेटी को जन्म दिया था, ऑपरेशन के जख्म भी भरे नहीं थे, लिहाजा उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आए शौहर ने महिला से किराएदार के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। उसने बताया कि किराएदार से रुपए उधार लिए हैं। इसके बदले किराएदार के साथ सेक्स करना पड़ेगा। महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी और अब इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही शादी के बाद उसकी चार बेटियां पैदा हुईं। जिनमें से दो की मौत हो गई। बेटियां पैदा करने का ताना देकर भी उससे मारपीट की जाती थी। छह सितंबर को उसने चौथी बच्ची को जन्म दिया दिया था। जिसके बाद ससुराल वाले उसको अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए। छह घंटे बाद उस बच्ची की भी मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव