किप्स ऑटो सर्विस के मैनेजर से लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। शहर के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे किप्स ऑटो सर्विस के सेल्स मैनेजर से हुई लूट के मामले मे पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक किप्स ऑटो सर्विस के पूर्व कर्मचारी ने अपने साथियों को लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे लूटा हुआ माल बरामद हुआ है। एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि 15 अक्तूबर को थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी दीपक जोशी रात करीब 8 बजे अपने साथी विजय के साथ एजेंसी का एक लाख 10 हजार रुपये लेकर हेड ऑफिस सिविल लाइंस स्टेशन रोड पर जमा करने के लिए निकले थे। जैसे ही वह महेन्द्र गायत्री के पास पहुंचे। एक बाइक सवार आगे से बाइक लहराते हुए निकला। विरोध करने पर पीछे से दूसरे बाइक सवार ने उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की रिपोर्ट प्रेमनगर थाने मे दर्ज कराई गई थी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने सोमवार की दोपहर बाद इस घटना का खुलासा कर दिया। चार आरोपी अभिषेक गंगवार निवासी राजनगर कॉलोनी, थाना बारादरी, प्रशांत शर्मा उर्फ प्रियांशु निवासी शांति बिहार, मढ़ीनाथ, थाना सुभाषनगर, अभिषेक कुमार राघव निवासी शांति बिहार, मढ़ीनाथ, थाना सुभाषनगर, सचिन पुंडीर निवासी ए सेक्टर 49, थाना बरोला, गौतमबुद्धनगर को जेल भेजा गया है, जबकि यह आरोपी मोहित यादव अभी फरार है। आरोपियों से लूटी गई रकम में से 34000 रुपए बरामद किए गए हैं। लुटेरों की दो बाइक भी पुलिस ने बरामद करके सीज कर दी है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अभिषेक कुमार राघव तीन वर्ष पहले किप्स ऑटो सर्विस एजेंसी पर लिपिक की नौकरी करता था। उसे कैश के संबंध में सारी जानकारी थी। यही जानकारी अपने दोस्तों को दी। इसके बाद अभिषेक ने लूट की योजना बनाई। योजना के तहत पांचों आरोपियों ने 15 अक्तूबर की शाम सेल्स मैनेजर से रुपयों से भरा बैग लूट लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *