किधर है बांग्लादेश में मानवाधिकार – धर्मेंद्र

बरेली। आज केशव कृपा भवन, संघ कार्यालय, रामपुर गार्डन, बरेली में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बांग्लादेश में वर्तमान समय में भीषण नरसंहार हो रहा है। बर्बरता पूर्वक अत्याचार करते हुए उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है।जनमानस के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं। हिंदू महिलाओं के साथ योजनाबद्ध तरीके से बलात्कार किए जा रहे है।अपमान किया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है इस्कॉन मंदिर के ऐसे प्रमुख पुजारी जो विपरीत परिस्थिति में सदैव बांग्लादेश के साथ खड़े रहे। उनको जेल में डाला जा रहा है। उनकी आवाज उठाने वाले की हत्याएं की जा रही है। उनको कानूनी सहायता देने वाले वकीलों को हत्या कर दी जा रही है। बहुत ही अफसोस जनक और चिंता की बात है कि हजारों वर्षों से सनातन चिंतन सदैव मानवाधिकार की बात करता रहा है। वह सदैव वसुधैव कुटुंबकम् की बात करता है। कि पूरा विश्व ही उसका परिवार है वह सदैव सर्वे भवंतु सुखीना, सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुःखभागववे का भाव मन में लिए सबके कल्याण की कामना करता है। सबके निरोगी होने की प्रार्थना करता है। और उसी समाज के साथ इतनी बर्बरता । और ऐसे समय में पूरे विश्व का मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर सभी प्रबुद्ध वर्ग चुपचाप बैठा है।
6 अगस्त 2024 से शुरू हुआ यह नरसंहार आज दिवस तक जारी है। वहां अल्पसंख्यक समुदाय पलायन को मजबूर है। तो अफसोस के साथ कहना पड़ता है। कि कहां है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और कहां है। हिंदुओं का मानवाधिकार। मुख्य अतिथि के रूप में वक्तव्य देते हुए। डॉ अमित कुमार सिंह चौहान विभाग अध्यक्ष रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने कहा की मानवाधिकार एक सतत प्रक्रिया के पश्चात आज के वर्तमान समय तक पहुंचा है। कई पीढियां से गुजरते हुए आज ही के दिन 10 दिसंबर 1948 को सार्वभौमिक घोषणा पत्र के द्वारा पूरे विश्व में मानवाधिकार को मान्यता प्रदान की थी। इससे पूर्व जंगल राज था दास प्रथा थी। सनातन पद्धति में सदैव ही अधिकार के साथ कर्तव्य महत्वपूर्ण रहा है। जबकि पाश्चात्य संस्कृति केवल अधिकारों की बात करती है। इसलिए सनातन संस्कृति सर्वोच्च है। वर्तमान समय में बच्चों महिलाओं बुजुर्गों एससी एसटी ओबीसी गरीबों को न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक जिले में एक अलग न्यायालय स्थापित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे।अधिवक्ता परिषद जिला इकाई के अध्यक्ष ओमपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संयोजन युवा अधिवक्ता प्रतिपाल सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार महानगर प्रचारक मयंक साधु,प्रचारक विकास युवा अधिवक्ता हर्ष भारद्वाज, मनोज बाजपेई, नागेंद्र गंगवार, गौरव सिंह राठौड़, जयपाल सिंह, गिरिराज सिंह, देवेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, हजारीलाल, स्वभाव मिश्रा, श्री प्रसाद वर्मा, अनुज सक्सेना, अचल सक्सेना संभव सील, अवधेश शर्मा, स्वतंत्र पाठक, तेजपाल सिंह राघव, संतोष सिंह राठौर, रीटराम राजपूत, पुरुषोत्तम पटेल, दिगंबर पटेल, मुक्तेश सिंह, अमित प्रताप सिंह रानू, नितीश भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय भदोरिया विक्रांत चौहान सत्यवान सिंह तोमर अरविंद सिंह गौड़ के साथ कुल संख्या 200 के पार रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *