किच्छा नदी किनारे पड़ा मिला शिक्षक का लहूलुहान शव, लगाया हत्या का आरोप

शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र मे युवक का शव शुक्रवार की रात गांव पनवड़िया बरगमा मार्ग और किच्छा नदी के समीप शव पड़ा मिला। युवक की पहचान सूरजपाल पुत्र बनवारी लाल, गांव केशवपुर गुलड़िया थाना शीशगढ़ के तौर पर हुई। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। थाना शेरगढ़ पुलिस को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि पनवड़िया बरगमा मार्ग स्थित किच्छा नदी के किनारे युवक का शव पड़ा है। सूचना पर घटनास्थल का एसपी देहात उत्तरी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने मौका मुआयना किया। युवक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि सूरजपाल के चेहरे पर धारदार हथियार जैसे चाकू या तलवार आदि से कटने के निशान थे। पुलिस को मौके पर बाइक, मोबाइल फोन व रुपये कुछ नही मिला। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है लेकिन किसी के साथ दुश्मनी होने से भी इन्कार किया। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका। परिजनों ने बताया कि सूरजपाल मानपुर के गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में निजी अध्यापक थे। सूरजपाल ने बीएससी और बीएड कर लिया था। वह घर से गुरुवार की सुबह को बाइक से उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे। शुक्रवार की रात उनकी मौत की सूचना मिली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *