राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान संस्कृत अकादमी, महाकवि माघ विकास संस्थान, स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा आयोजित दो दिवसीय माघ महोत्सव का समापन सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन के साथ हुआ ।मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि स्थानीय विकास भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं अकादमी की निदेशक डॉ. लता श्रीमाली, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, कार्यवाहक उप खंड अधिकारी नीरजकुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य संचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि संस्कृत में संवाद कोई रूढ़िवादीता का प्रतीक नहीं है । आधुनिक युग में भी संस्कृत भाषा फल-फूल रही है । भारत में ऐसा गांव भी है, जहां के ग्रामीण संस्कृत भाषा बोलते हैं । उन्होंने महाकवि माघ के शिशुपालवध काव्य को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की । डॉ. लता श्रीमाली ने माघ महोत्सव को भव्य बनाने की आमजन से अपील की ।
कार्यक्रम समन्वयक जबराराम भाटी ने बताया कि बालक बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । इस दौरान मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी, अतिथियों, भामाशाहों, कार्यकर्ताओं, प्रतिभागियों, रक्तदान शिविर में रक्तवीरों सहित निबंध, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वालो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर के कवियों ने काव्य पाठ किया । मां भारती की वंदना कर वीर रस में काव्य पाठ किया । प्रतिभा भोजक, हनुमान दवे, दिनेश जालोरी सहित बाल कवियत्रियों ने भी काव्य पाठ किया जिससे श्रोता सराबोर हुए।भामाशाह मदन सुन्देशा, गोपाल सुन्देशा द्वारा अभूतपूर्व जनसमर्थन के लिए भीनमाल नगरी के लोगों को प्रेरित किया गया जिससे कार्यक्रम में सर्दियों के मौसम में भी हजूम उमड़ा।
– राजस्थान से राजूचारण