भदोही- हस्तनिर्मित कालीन निर्यात की नगरी भदोही के कालीन निर्यातक भरत लाल मौर्य लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किए गए। उन्हे यह सम्मान कालीन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के हाथों श्री मौर्य को सम्मान मिलने पर कालीन नगरी के समस्त निर्यातक जहां गदगद हो गए तो वहीँ श्री मौर्य को फूल माला पहना कर बधाई दी।
भरत लाल मौर्य का कालीन के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। वह एक बड़े कालीन निर्यातक के साथ ही साथ कई वर्षो तक उद्योग की सबसे बड़ी संगठन कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के सदस्य रह चुके है। वहीं उद्योग हीत के लिए वह हमेशा आवाज बुलंद करते रहे है। भरत लाल मौर्य ने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा कारोबार को खड़ा किया है। जिसके जरिए वे काफी संख्या में बुनकरों मजदूरों को नौकरी देने में लगे हुए है। कालीन कारोबार में उनके द्वारा दी जा रही विशेष योगदान को देखते हुए उन्हे सम्मानित किया गया। श्री मौर्य के सम्मानित होने पर कालीन नगरी के निर्यातकों में हर्ष व्याप्त है।
इस उपलब्धी पर निर्यातकों मे हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी उमेश कुमार गुप्ता हाजी अब्दुल बारी अंसारी जय प्रकाश गुप्ता हिर्दय नारायण मौर्य राजेन्द्र मौर्य ओमैर महमूद अंसारी अनिल बरनवाल विनय गुप्ता पंकज गुप्ता नीरज बरनवाल सैयाज अंसारी राजीव गुप्ता पंकज बरनवाल पारस मौर्या पीयूष बरनवाल राजीव जायसवाल राजकुमार राय संजय गुप्ता अशफाक़ अंसारी प्रभात बरनवाल रूपेश बरनवाल अनिल सिंह आदि निर्यातकों ने श्री मौर्य को बधाई दी।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी