बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बैरियर वन पुलिस चौकी के पास खड़ी कार मे शाहजहांपुर निवासी दवा व्यापारी की सोमवार रात संदिग्ध में मौत हो गई। ड्राइविंग सीट पर ही उनका शव मिला। पहले पुलिस इसे हार्ट अटैक का मामला मान रही थी लेकिन पोस्टमार्टम में जहर के लक्षण मिलने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। जनपद शाहजहांपुर में पुवायां इलाके के गंगसरा निवासी 45 वर्षीय मयंक पांडेय गंगसरा में ही मेडिकल स्टोर संचालित करते थे। वह परिवार के साथ रविवार को बरेली स्थित ससुराल आए थे। सोमवार की रात कार लेकर अकेले ही घूमने निकल गए। बैरियर वन चौकी के पास उनकी कार एक साइड में खड़ी थी। ड्राइविंग सीट पर बेहोशी की हालत मे बैठे मयंक को वहां से गुजरते लोगों ने देखा तो पुलिस को जानकारी दी गई। थाना इज्जतनगर प्रभारी धनंजय पांडेय ने उन्हें कार से निकलवाया। पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंच गई। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोबाइल फोन से मयंक पांडेय की पहचान के बाद परिवार को सूचना दी गई। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। भाई देवेश पांडेय ने बताया कि आत्महत्या जैसी कोई स्थिति नही थी। फिर जहर की आशंका की बात वह समझ नही पा रहे हैं। भाई शराब जरूर पीते थे। वह लोग मान रहे थे कि शराब की वजह से ही मौत हुई होगी। इसकी सूचना परिवार वालों को दी। परिवार के लोगों को पता चलते ही कोहराम मच गया। मयंक की पत्नी संध्या बदहवास हो गई।।
बरेली से कपिल यादव