बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार की देर रात दिल्ली से फतेहगंज पश्चिमी आते समय रामपुर के पास रोड पर किनारे रखे पत्थर पर कार चढ़कर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे कार मे बैठे कस्बा के सभासद की पत्नी और बच्चे गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे सभासद प्रदीप गुप्ता ने सभी को बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नई बस्ती के सभासद प्रदीप गुप्ता की पत्नी रीना गुप्ता अपने बेटे रोहित गुप्ता उर्फ सोनू, राहुल गुप्ता उर्फ मोनू के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से शनिवार की आधी रात के बाद करीब 3 बजे दिल्ली से फतेहगंज पश्चिमी आ रही थी जैसे ही कार रामपुर बाईपास पर पहुंची तो वहां पुल पर रेलिंग की जगह रखा बड़ा सा पत्थर पर कार चढ़ने से अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गई। हादसे मे कार में बैठे सभासद के परिवार के सदस्य गंभीर घायल घायल हो गए।राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पहुंचे सभासद प्रदीप गुप्ता ने रामपुर के अस्पताल से निकालकर बरेली ले आए। जहां सिर मे चोट लगने से उनकी पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव