कार चालक से मारपीट का आरोप मे सपा विधायक शहजिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली। भोजीपुरा विधानसभा से सपा के विधायक शहजिल इस्लाम पर उनके कार चालक ने मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। जीआरपी मे मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु हो गई है। इससे पहले चालक ने एसएसपी कार्यालय मे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। लेकिन घटनास्थल जीआरपी का होने की वजह से कोतवाली पुलिस ने जीआरपी थाने मे तहरीर देने को कहा था। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वह भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के यहां 4-5 महीने से चालक है। 27 अक्टूबर को वह अवकाश पर थे लेकिन रात 10 बजे फोन कर बुलाया और विधायक शहजिल इस्लाम को जंक्शन से लाने के लिए कहा। वह जंक्शन पर रात 11 बजे पहुंच गए लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण विधायक सुबह छह बजे पहुंचे। आरोप है कि विधायक ने गाली देकर गाड़ी साफ नही होने की बात कही। पीड़ित के अनुसार उसने गाड़ी साफ करने के लिए कहा तो उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि विधायक ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए घर से उठवा लेने की भी धमकी दी। चालक के अनुसार धमकी देने के बाद वह गाड़ी की चाबी लेकर खुद गाड़ी चलाकर ले गए। शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय मे पूरे मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद अब रविवार को जीआरपी ने इस मामले मे मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *