बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव नदोसी मे स्थित कान्हा उपवन मे रह रहे गौवंशीय पशुओं को भीषण गर्मी में बुरा हाल है। टीनशेड में चिलचिलाती धूप की तपन झेल रहे पशुओं के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगी है। जिम्मेदारों को पशुओं की सुध लेने तक की फुर्रसत नही है। गौशाला में काम कर रहे कर्मचारी अपनी मनमर्जी देखभाल करते देखे जा रहे है। नगर निगम ने करोड़ों की रकम खर्च करके पशुओं की सुविधा के लिए कान्हा उपवन बनाया है। एक हजार पशुओं की क्षमता वाले पशुशाला मे सोलह सौ पशुओं की एंट्री है। एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी तरफ क्षमता से अधिक पशुओं के होने की वजह से अव्यवस्था फैलने का खतरा बना हुआ है। चंद पशु ही टीनशेड मे खड़े होते है। अन्य पशु खुले आसमान के नीचे तेज धूप घूमते हुए देखे जाते है। टीनशेड की तपन से पशुओं का बुरा हाल है। अखबार मे खबर न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि गर्मी के चलते कई गौवंशीय पशु बीमार हो गए है। नगर निगम के अफसर कभी कभी निरीक्षण के लिए आते है। अब काफी दिन हो गए है अभी तक तो कोई भी अफसर नही आया है। तेज धूप के कारण पशु परेशानी की वजह से तेज आबाज मे रंभाते हुए देखे जाते है।।
बरेली से कपिल यादव