*आज दिनांक 17.08.2022 को प्राधिकरण परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में प्राधिकरण की महिला कार्मिकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
*महिला कार्मिकों द्वारा सरकार की योजनाओं, जलियावाला बाग एंव महान क्रान्तिकारी भगत सिंह, राज गुरू एवं सुखदेव के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन का प्रस्तुतिकरण किया गया
*नाट्य गीत के माध्यम से सर्वधर्म समभाव एवं अहिंसा से सम्बन्धित सामाजिक संदेष देने का प्रयास किया गया
कानपुर- शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक-11.08.2022 से 17.08.2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्यक्रम यथा वृक्षारोपण, विचारगोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता, विभाजन विभीषिका, स्मृति दिवस, स्वतन्त्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा बैराज पर कराये गये प्रकाश अलंकरण का ट्रायल रन समारोह एवं प्राधिकरण परिवार की महिला कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम के आखिरी दिन आज दिनांक-17.08.2022 को प्राधिकरण परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में प्राधिकरण की महिला कार्मिकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सास्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ मंच पर महापुरूषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलन के पश्चात माँ सरस्वती की वन्दना से किया गया। महिला कर्मचारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित कल्याणकारी योजना यथा कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि से सम्बन्धित नाट्य मंचन प्रस्तुत कर एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया।
महिला कार्मिकों द्वारा जलियावाला बाग एवं महान क्रान्तिकारी भगत सिंह, राज गुरू एवं सुखदेव पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया जो अत्यन्त मार्मिक एवं हृदयस्पर्शी रहा। इनके द्वारा सर्वधर्म सम्भाव एवं अहिंसा को प्रदर्शित करता हुआ नाट्य गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से हम सब एक है कि भावना को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात सभागार में उपस्थित प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारीगण, अन्य गणमान्य नागरिकगणों को विधि अधिकारी श्री शशि भूषण राय, अपर सचिव डॉ0 गुडाकेश शर्मा एवं सचिव श्री शत्रोहन वैश्य द्वारा सम्बोधित किया गया। अपने सम्बोधन में सचिव महोदय द्वारा महिला कार्मिकों द्वारा अत्यन्त सूक्ष्म समय में तैयार किये गये इस कार्यक्रम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कार्मिकों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन विशेष कार्याधिकारी, श्रीमती रेनू पाठक, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री एवं श्रीमती अर्सला नाज के पर्यवेक्षण में किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रूचि तिवारी, श्रीमती स्वाती, श्रीमती वन्दना, श्रीमती विनीता तिवारी, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती सायरा बानों सहित अन्य कार्मिकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। श्रीमती लेखनी सचान द्वारा उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।