काजी ए हिंदुस्तान का एलान 29 जून को मनाई जायेगी ईद उल अज़हा

बरेली- ईद उल अज़हा का त्योहार देशभर में 29 जून को है, यह मुसलमानों का अहम् त्योहार है इस महीने में ही मुस्लमान हज करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं l इस पवित्र महीने में मुस्लमान हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत क़ुरबानी की रस्म को जानवर ज़बह करके अदा करते हैं।

इस मौके पर जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी ने 29 जून को ईद उल अज़हा मनाने का ऐलान किया l

सलमान मियाँ ने अपील की कि मुसलमानों को मस्जिदों में नमाज़ अदा करने और ज़िलेभर में साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखने और आपसी भाईचारा क़ायम रखने की गुजारिश की और साथ मे यह भी कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द और भाईचारे को नुकसान न पहुचाये |

सलमान मियां ने मुसलमानों से अपील की कि जानवरों की क़ुरबानी करते वक़्त अपने इलाक़े की साफ सफाई रखने पर जोर दिया |

इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, मौलाना शम्स, मौलाना बिलाल, आबिद नूरी के अलावा जमात के पदधिकारियों में हाफ़िज़ इकराम, शमीम अहमद, डॉ मेहँदी और मोईन खां दानिश रज़ा आदि मौजूद रहे ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *