कांवरियों ने लगाए बम बम बोल के नारे

बिजनौर/शेरकोट – जैसे जैसे महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भोले की सेना अपने निवास की ओर दौड़ती नजर आ रही है भगवान शिव के मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए दूर दराज से हरिद्वार पहुंचे कांवरियों का अपने नगरों को पहुंचने का सिलसिला चल रहा है भोले की सेना नाचती गाती भोले के जयकारे लगाते अपने घरों की तरफ बढ़ रही है जिससे नेशनल हाईवे 74 पर स्थित शेरकोट नगर का वातावरण भक्तिमय में हो गया उधर कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरकोट थाना अध्यक्ष पंकज तोमर ने पुख्ता इंतजाम किए हैं जगह जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है कांवरियों का कहना है कि जहां एक तरफ हाईवे बनने से कांवरियों को चलने में सुविधा मिली है वहीं दूसरी तरफ कहीं जगह हाईवे पर बजरी पत्थर पड़े होने से भोले के नंगे पैर घायल हो रहे हैं जिससे उन्हें चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-रिपोर्ट डी के शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *