बरेली। कांवड़ सेल मे आमद न कराने वाले दरोगा शशांक सिंह को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है। कुछ दिन पहले शशांक की पत्नी ने भी सीबीगंज थाने में उनके खिलाफ उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि, दारोगा शशांक सिंह को वीआइपी सेल के साथ कांवड़ सेल के कार्यों का दायित्व भी दिया था। आठ जुलाई से दारोगा अचानक से गायब हो गया। उसके मोबाइल नंबर भी बंद जा रहे हैं। उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हुआ। इसके बाद दरोगा को अनुशासनहीनता और गलत आचरण के आरोप मे सस्पेंड किया गया है। एसपी सिटी राहुल भाटी द्वारा वीआइपी सेल मे भ्रमण कार्यक्रम की ड्यूटी लगवाने के लिए दारोगा को बुलवाया। इसके बावजूद वह नही पहुंचा। ऐसे मे उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, उपरोक्त कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल करने, अनुशासनहीनता में दारोगा शशांक सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी गई। पत्नी के आरोपो को लेकर एक विभागीय जांच पहले से ही चल रही है। अब दूसरी विभागीय फाइल खुल गई है।।
बरेली से कपिल यादव