वाराणसी।कांग्रेस द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर चलाये जा रहे जनजागरण सत्याग्रह आन्दोलन का आठवां कड़ी चौक क्षेत्र में हुया। कार्यक्रम में शहर की पेयजल समस्या से जूझते काशी और शासन प्रशासन के प्रयास के बावजूद भी दिनों दिन ध्वस्त हो चली यातायात व्यवस्था और जाम के अभिशाप से साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर के सुन्दरीकरण के नाम पर सैकड़ों लोंगों को उजाड़ने की प्रशासनिक साजिस पर केन्द्रित रहा। वक्ताओं ने बनारस की इस बदहाली के लिये बनारस के नकारा जनप्रतिनिधयों भाजपा का निक्कमी सरकार और वाराणसी भ्रष्ट प्रशासनिक मशीनरी और शहर में चल रहे अनियोजित विकास कार्यों में समन्वय के घोर अभाव नगर निगम, विकास प्रधिकरण, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच किसी प्रकार के समन्वय का न होना और इन विभागों में ब्याप्त भ्रष्टाचार काे प्रमुख कारण बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम केशरी ने किया। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि बनारस बदहाल है, पर बनारस का जनप्रतिनिधि और देश का प्रधान मंत्री बनारस में जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों करोड़ रूपया अपनी खोखली शान दिखाने के लिये कर रहा है। नगर में पानी टंकिया बनीं, पाईपलाईन बीछी पर बनारस आज भी प्यासा है, ऐसे शहर में कमीशनखोरी और सस्ती लोकप्रियता के लिये सरकार पानी की जगहं पाइपलाईन से गैस देने के लिये पूरे शहर की सड़कों का बंटाधार कर डाल। उन्होंने कहा कि जब यहां के नागरिकों को उनकी बुनियादी नागरिक सुविधायें भी काशी को नहीं मिल पातीं तो बनारस को स्मार्ट सिटि बना पाने का दावा ये सरकार कैसे पूरा कर पायेगी ये सवाल हम सरकार से पूछना चाहते है। यदि इन ज्वलन्त समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो काशी का रोजी रोजगार और पर्यटन का क्या होगा। कार्यक्रम में अजय राय के अलावा प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, शहर अध्यक्ष सीताराम केशरी, सर्वश्री प्रो0सतीश कुमार राय, बैजनाथ सिंह, शालीनीयादव, विजय शंकर मेहता, गणेश, शैलेन्द्र सिंह, शंकर पान्डेय, सलीम अहमद पार्षद, सतीश कसेरा, रितु पान्डेय, शकील जादूगर, भोला यादव, शुभम राय, राजेन्द्र तिवारी, राजनाथ तिवारी, राघवेन्द्र चौबे, विपीन मेहता, बैकुण्ठ नाथ कपूरिया, प्रमोद वर्मा, मिठाई लाल यादव, राकेश श्रीवास्तवज्योति शंकर सिंह, सतीश जयसवाल आदि लोगों ने विचार प्रकट किया।
रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी