बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स के सिलसिले मे हर साल की तरह इस साल भी बरेली से साबरी झंडे का काफिला उत्तराखंड कलियर के लिए रवाना हुआ। पहले की तरह इस साल भी साबरी झंडे का स्वागत और रात्रि विश्राम का इंतजाम कस्बे मे किया गया। पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स मे हर साल सैकड़ों लोग जत्थे के रूप मे बरेली से पैदल झंडा लेकर आते है। यह जत्था सूफी वसीम मियां साबरी की सरपरस्ती मे बरेली से रवाना हुआ जोकि कलियर पहुंचेगा। फतेहगंज पश्चिमी पहुंचने पर झंडे के साथ आए अकीदतमंदों का फूल मालाओं के साथ शेखू साबरी, इरफान साबरी, आकिब साबरी, शाकिर साबरी, शाहिद साबरी, मोइनउद्दीन साबरी, आबिद साबरी असद अंसारी आदि लोगों ने स्वागत किया। सुरक्षा के मद्देनजर इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह मुस्तैद रहे।।
बरेली से कपिल यादव