कस्बे की इकलौती बैंक में नहीं है उपभोक्ता सुरक्षित

पूँछ (झांसी) कस्बा की इकलौती बैंक शाखा की रेलमपेल में उपभोक्ता सुरक्षित नहीं हैं lग्राम धौरका निवासी मुलायम सिंह पुत्र जयनारायण राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 3 मई को बैंक में खाते से संबंधित किसी कार्य के लिए गया थाl तभी वह बैंक के अंदर जमा भीड़ में सम्मलित होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगाl जब वह फार्म में किसी कमी को देख कर उसे ठीक करने के लिए उसने अपने मोबाइल माइक्रोमैक्स भारत 5 को पास की टेबल पर रख दियाl थोड़ी ही देर बाद मोबाइल टेवल से गायब हो गयाl काफी खोजने के बाद भी मोबाइल का कुछ पता नही चलाl उसने तुरंत इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दीl जिस पर पुलिस को सूचना देने की बात कर मैनेजर ने अपना पलड़ा झाड़ दियाl पीड़ित ने इसकी सूचना थाने में दी जिस पर पुलिस के साथ बैंक गए पीड़ित को सी सी टीवी फुटेज अगली 4 मई को दिखये गएl जिसमे मोबाइल चोर का चेहरा नही आसका अपने खड़े हुए जगह को दर्शाते हुए वहा की फुटेज देखने के लिये कहा तो मैनेजर ने उसे खराब बता कर उसे चलता कर दियाl बैंक जैसी संस्थान में सुस्त रवैये के कारण चोर चोरी करने में कामयाब रहाl जबकि बैंक प्रबंधन अगर चाहता तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाकर सी सी टीवी फुटेज के आधार पर चोर को दबोचने में कामयाब रहताl लेकिन शाखा में लगे सीसी टीवी कभी भी किसी भी चोर को कबर करने में कामयाब नहीं रहते है। मोटर साइकिल चोरी हो या मोबाइल या रुपये पैसे के चोरी की वारदात एक रहस्य ही बनी हुई हैं।

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *