आजमगढ़- हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिलकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनियमियतता व महिला अस्पताल में फैली दुव्र्यवस्था के खिलाफ सर्किट हाऊस में ज्ञापन सौंपा।
शिकायत पत्र में हरिवंश मिश्रा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सामानों की खरीद में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ने भारी धांधली किया है। जिन सामानों की खरीद टेंडर से होनी थी उन सामानों की खरीद कोटेशन के माध्यम से करके सरकारी धन का बंदरबाट किया गया। इस मामले की जांच को प्रभावित करने व जांच अधिकारी को बदलने का दबाव बनाया इसके बाद जांच अधिकारी का स्थानातंरण भी करा दिया गया। इससे साफ है कि दोषी ऊपर तक पहुंच रखे हुए है। उन्होंने डिप्टी सीएम से हस्तेक्षप की मांग किया। उन्होंने महिला अस्पताल पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि महिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कई बार दस सूत्रीय मांग पर डीएम से लगायत चिकित्सा अधिक्षिका, एसडीएम को सौंपा गया लेकिन एक महिने से ज्यादा का समय बीत गया अभी तक व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ। जिसके चलते इलाज कराने आये आमजन को बाहर से ऊंचे दामों पर जांच करवाना और दवायें लेना पड़ रहा है। वर्षो से बंद पड़े दक्षिणी गेट को अबतक न खोले जाने से लोगों को जाम के झाम से जुझना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन के मनमानी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि महिला चिकित्सालय की दुव्र्यवस्थाओं के चलते योगी सरकार की बदनामी हो रही है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञापन देने वालों में रूद्र पांडेय, रामसकल चैहान, सौरभ गुप्ता, दिनेश, विपुल, शशिकांत आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़