कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा नही लगा सुराग, शिक्षा और पुलिस विभाग ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

शेरगढ़, बरेली। थाना शेरगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से छठवीं कक्षा की छात्रा गुरुवार की सुबह से संदिग्ध परिस्थिति मे लापता है। छात्रा की तलाश मे जुटा बेसिक शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग ने छात्रा की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। छात्रा का फोटो वाट्सएप ग्रुपों में भेजा जा रहा है। शुक्रवार शाम तक छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा है। विभाग की ओर से छात्रा की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस की जांच के अलावा विभाग की ओर से भी मामले में जांच चल रही है। मामले को लगभग दो दिन पूरे होने जा रहे है। बाल कल्याण समिति को अब तक मामले की जानकारी नहीं है। समिति का कहना है कि पुलिस के सूचना देने पर ही वह कोई कार्रवाई कर सकती है। अध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने बताया कि पुलिस को समिति को जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भले ही पुलिस ने पहले समिति को नहीं बताया है लेकिन छात्रा को ढूंढने के बाद पुलिस को उसे समिति के सामने पेश करना होगा। छात्रा की तलाश में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग ने छात्रा की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। छात्रा का फोटो वाट्सएप ग्रुपों में भेजा जा रहा है। छात्रा की जानकारी देने वाले को आर्थिक इनाम देने की भी बात कही गई है। बीएसए संजय सिंह ने शुक्रवार को छात्रा के घर के आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। कस्तूरबा के आस पास के रास्तों पर लगे कैमरों की पड़ताल करवाई गयी है। अभी मामले की जांच चल रही है। कुछ भी स्पष्ट नही है। पुलिस की सहायता से छात्रा को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *