बरेली। कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान मे स्थानीय कृष्णानगर में भारत मां के वीर सपूत युवा क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस जी की स्मृति में काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रबंधक पंकज सक्सेना के संयोजन में किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की और मुख्य अतिथि पीलीभीत से आए गीतकार संजय पांडेय गौहर रहे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. दीपक सक्सेना रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश त्रिगुणायत ‘अद्भुत’ ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं अमर शहीद खुदीराम बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। विवेक शर्मा ने अपनी रचना प्रस्तुत की। काव्य संध्या में कवियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक ओजस्वी रचनाएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम में आमन्त्रित कवियों का संस्था की ओर पटका पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी दीप, पी.के.दीवाना, अविनाश सक्सेना अजनबी, विवेक शर्मा, देवेंद्र गोस्वामी, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, योगेन्द्र गोस्वामी, ए.के.सिंह तन्हा, रामकुमार अफरोज, राम प्रकाश सिंह ओज, अभिषेक अग्निहोत्री, रामधनी निर्मल, राम शंकर प्रेमी, डीपी शर्मा निराला, रश्मि सक्सेना, आदर्श सक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, प्रताप मौर्य, मनोज सक्सेना, सत्यवती सिह सत्या, रीतेश साहनी आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव