*कलाम का जन्मदिन विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया
*विश्व हस्तधावन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई बुलंदशहर में मिशन शक्ति और आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत रत्न महान वैज्ञानिक मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती राष्ट्रीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस और विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाई गई। सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और प्रधानाचार्य ने कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि कलाम की प्रेरणा से सभी युवा अपना जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें जिससे देश में रचनात्मक योगदान कर सके ।इनका जन्म 15 अक्टूबर को रामेश्वरम में हुआ था और कठिन संघर्ष एवं परीक्षाओं के बाद महान सच्चे देशभक्त वैज्ञानिक एवं राष्ट्रपति बने । विद्यार्थियों से विशेष लगाव होने के कारण इनका जन्मदिन विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ नवाचार पर बल दिया ।पीटीआई डॉ रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि कलाम ने अग्नि ,पृथ्वी मिसाइल और उपग्रह प्रशिक्षण अभियान चला कर सुरक्षा और अंतरिक्ष में प्रशंसनीय कार्य किया ।कलाम कहा करते थे सपने वे होते हैं जो खुली आंखों से देखे जाते हैं ऊंचे सपने देखो और ऊंचा लक्ष्य रखो। मिसाइलों की खोज के कारण इनको मिसाइल मैन नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उस दिन ११ मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है। डॉ कलाम बालिका शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे । मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों और छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली ।बालिका शिक्षा तथा साहस को बढ़ाने के लिए नारे – पड़े बेटियां बड़े बेटियां, महिलाओं को दें शिक्षा का उजाला ,पढ लिखकर करें रोशन जग सारा, पुरुष और महिला एक समान, यही है भारत संविधान, देश को आगे बढ़ाना है ,नारी को सशक्त बनाना है ,विकसित राष्ट्र बनाना है ।
स्काउट प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने विश्व हस्तधावन दिवस के अवसर पर हाथ धोने की कला सिखाई । संक्रामक बीमारियों के फैलाव को हाथ धोने से हम कम कर सकते हैं ।हाथों को सैनिटाइजर और साबुन से अच्छी प्रकार से धोना चाहिए। कार्यक्रम में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं गुंजन, प्रियंका ,सरोज, शिवानी, अंजलि ,विनीता और पूजा को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार यादव ,अतर सिंह ,प्रभात शर्मा, राजकुमार, भावना शर्मा, योगेश कुमार अग्रवाल,डॉ मंजू मिश्रा ,संतोष कुमार पांडेय धर्मराज मौर्य, डॉ रवि प्रकाश दुबे, सुभाष चंद्र पाठक, पवन कुमार राघव , जंग वीर सिंह सरला ,चंद्रभान ,जवाहरलाल आदि का प्रशंसनीय योगदान रहा। प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने मिशन शक्ति संकल्प कराया और सभी को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ कराई।
– पी के शर्मा