बरेली। शहर के आनंद आश्रम मे कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विधिवत पूजन कर भजन को लाॅन्च किया। महाकुंभ के महापर्व के शुभारंभ पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के कलाकारों के द्वारा महाकुंभ का मेला भजन को तैयार किया। इस भजन मे बरेली नाथ नगरी के कलाकारों ने अपनी सम्पूर्ण भूमिका निभाई है। भजन को स्वर अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने दिया तथा हरियाणा के लेखक मुकेश मंगला ने भजन को लिखा है। संगीत विशाल मौर्य तथा आदित्य महाजन ने दिया। वीडियो सूट अभिषेक कुंदरा तथा अनुराग डोबरियाल ने किया। इस पूरे भक्ति महाकुंभ में कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत कर अपनी भूमिका अदा की है। इस भजन का शुभारंभ मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर आनंद आश्रम मंदिर में कैंट विधायक व सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने विधिवत पूजन कर किया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने महाकुंभ का मेला भजन सुनकर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट को उनके सभी कलाकारों के साथ बधाई और शुभकामनाए दी। इस अवसर पर शिशुपाल कठेरिया, सुरेश गांधी, अरूण कश्यप, सोनू कालरा, डॉ जितेंद्र मिश्रा, अभिषेक कुंद्रा, आदित्य महाजन, विशाल मौर्य, अंकुर सक्सेना, राजू मिश्रा, संजीव सक्सेना, धर्मेंद्र शर्मा, संजीव सिंह, श्रद्धा कठेरिया, सीमा कठेरिया, पूजा, अनुप्रिया, कंचन आदि कलाकार उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव