बरेली। शहर के नवादा शेखान मे 15वीं वार भव्य एवं पारंपरिक वेश मे शनिवार से श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा 101 महिलाओं द्वारा निकाली गई जो नवादा शेखान कथा स्थल से आरंभ होकर सतीपुर मंदिर होते हुए नवादा श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर समापन हुआ। जिसमें जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाए। कलश यात्रा के उपरांत प्रथम दिवस पर श्रीमद् भागवत कथा का महत्व का वर्णन कथावाचक पूज्य श्री ब्रज किशोरी जी ने बताया। कथा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक 4:00 शाम से रात 9:00 तक चलेगी। कथा समापन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से 125 कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, पार्षद पूनम राठौर, चंद्रपाल राठौर, पार्षद छंगामल मौर्य, पार्षद अजय रत्नाकर, पार्षद प्रतिनिधि हरिओम कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल, मंडल अध्यक्ष जयदीप चौधरी, राम बहादुर मौर्य, सुशील गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, कमेटी कार्यकर्ता बबलू राठौर, सुरेश राठौर, कुंवरसेन राठौर, रवि शर्मा, धर्मेंद्र राठौर, शीशपाल राठौर, सचिन राठौर, संजीव दिवाकर, राजेश दिवाकर, शिवम मौर्य, सुरेंद्र राठौर, मदन लाल राठौर एवं अन्य लोग शामिल है।।
बरेली से कपिल यादव