कलक्ट्रेट मे बरेली और आंवला सीट के नामांकन लिए लगाई जा रही बैरिकेडिंग, भाजपा प्रत्याशी 15 को नामांकन करेंगे दाखिल

बरेली। लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारों के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। इसे लेकर कलक्ट्रेट मे तैयारियां शुरू हो गई है। बुधवार देर शाम तक मुख्य प्रवेश द्वार से नामांकन कक्ष तक बैरिकेडिंग का कार्य पूरा हुआ। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बरेली, आंवला लोकसभा सीट पर तीसरे चरण मे चुनाव होना है। नामांकन 12 अप्रैल से होंगे। बरेली लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष संख्या तीन में होगा। आंवला सीट के लिए नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कक्ष संख्या 16 में होगा। प्रवेश द्वार से लेकर इन कक्षों तक बैरिकेडिंग का कार्य पूरा हो गया है। दोनों ओर माय बूथ एप डाउनलोड करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करती होर्डिंग लगाई गई है। नामांकन कक्ष में उम्मीदवार व प्रस्तावक ही जा सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के मुताबिक उम्मीदवार सुविधा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन भी नामांकन पत्र, शपथपत्र समेत जमानत राशि जमा कर सकते हैं। हालांकि, नामांकन के बाद ऑनलाइन कॉपी व मूल प्रपत्र संबंधित रिटर्निंग अफसर को देना होगा। चुनाव आयोग की ओर से निर्दलीय प्रत्याशियों को दिए जाने वाले चुनाव चिह्न की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसमें 190 चुनाव चिह्न हैं। इसमें जूता, चप्पल और जुराब भी शामिल हैं। चूड़ियां, मोती का हार, कान की बाली, अंगूठी को भी जोड़ा गया है। इस बार बुलडोजर को सूची से बाहर कर दिया गया है। बरेली के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशियों को इसी सूची मे से कोई चुनाव चिह्न मिलेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *