बरेली। खंडेलवाल कॉलेज बरेली की एनएसएस स्वयंसेविका मुस्कान यादव का चयन 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड के लिए हुआ है। यह अवसर उन्हें बीआईटी मेसरा पटना विश्वविद्यालय मे आयोजित दस दिवसीय प्री-आरडी कैंप मे उनके शानदार प्रदर्शन पर मिला। प्री-आरडी कैंप में विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों के बीच मुस्कान ने अपनी निपुणता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। जिसके चलते उनका चयन कर्तव्य पथ परेड जैसे राष्ट्रीय मंच के लिए हुआ। इस सफलता पर मुस्कान के पिता संजय यादव, महाविद्यालय के चैयरमैन गिरधर गोपाल, प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आरके सिंह और एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना व समस्त शिक्षको ने मुस्कान को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मुस्कान को बधाई देते हुए कॉलेज के लिए गर्व का क्षण बताया। मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शकों, माता-पिता व शिक्षकों के आशीर्वाद को दिया।।
बरेली से कपिल यादव