बरेली। कर्ज मे डूबा थाना इज्जतनगर निवासी जरी कारोबारी लापता हो गया। उसकी स्कूटी रामगंगा पुल पर भमोरा क्षेत्र मे खड़ी मिली। रामगंगा मे छलांग लगाने के शक मे पुलिस ने गोताखारों को बुलाकर उसकी तलाश कराई लेकिन कोई सुराग नही मिला। भमोरा पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। आपको बता दें कि थाना इज्जतनगर के मोहल्ला गुलाबनगर निवासी महताब खां ने बताया कि उनका सबसे छोटा भाई राहत खां (40) अपनी पत्नी हुमा और बेटे फरहत के साथ जरी का कारोबार करता था। कारोबार मे घाटा होने के कारण राहत परेशान था और लोग अपने रुपयों के लिए उसे परेशान कर रहे थे। रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे राहत खां घर से स्कूटी लेकर निकला। फिर शाम करीब सवा सात बजे पत्नी हुमा को फोन करके बेटे फरहत के कोचिंग से घर पहुंचने की जानकारी ली। बेटे के घर पहुंचने की पुष्टि होने के बाद उसने पत्नी से कहा कि वह सेटेलाइट पर बारिश में फंस गया है। फोन मत करना। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। उन लोगों ने कई बार फोन मिलाया लेकिन बात नही हुई। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे राहत की स्कूटी रामगंगा पुल पर भमोरा क्षेत्र में लॉक खड़ी मिली। उसी में राहत का मोबाइल भी रखा था। पहले तो वे लोग राहत को आसपास तलाशते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर रामगंगा पुलिस चौकी पर सूचना दी। वहां से स्कूटी मिलने का स्थान थाना भमोरा में बताया तो वे लोग सरदारनगर चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इसके बाद भमोरा पुलिस ने स्कूटी कब्जे में लेकर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी लेकिन रात में कुछ पता नही चला। राहत खां के परिजन ने पुलिस को बताया कि रात मे ही उन्होंने एटीएम से नौ हजार रुपये निकाले थे। इस वजह से पुलिस उनके कही चले जाने की आशंका को लेकर भी जांच कर रही है। इंस्पेक्टर क्राइम केवी सिंह ने बताया गुमशुदगी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव