*करोना जैसी वैश्विक महामारी के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए मुख्य न्यायमूर्ति ने हाईकोर्ट इलाहाबाद को दो दिनों तक बंद रखने का लिया फैसला
*सभी मैनुअल व इ फाइलिंग रहेगा बन्द*
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति ने करौना जैसी वैश्विक महामारी के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए 13जुलाई के आदेश को संशोधित करते हुए न्यायालय को 15व 16जुलाई को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है। जो मुकदमा 15,16जुलाई को फिक्स था सभी मुकदमे 20व 21जुलाई को सुने जायेंगे व 14 ,20,21जुलाई के मुकदमों को 22,23,24जुलाई को सुनने का फैसला लिया गया है।
सभी तरह के नये मुकदमों के दाखिले पर दो दिनों तक आगे रोक लगाते हुए 13जुलाई के फैसले को संबोधित किया गया है।
-आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज